शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 139 अंक उछल कर बंद हुआ। सकारात्मक ग्लोबल रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक आईटीसी तथा एसबीआई के शेयरों में जबरदस्त खरीद से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 138.59 अंक या 0.26 प्रतिशत तेजी के साथ 52,975.80 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। जबकि एनएसई निफ्टी 32 अंक या 0.20 प्रतिशत के उछाल के साथ 15,856.05 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया।एलएंडटी सेंसेकस पैक में टाॅप लूजरतेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में आईटीसी, एसबीआई, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व तथा टेक महिंद्रा रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एलएंडटी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।फाइनेंशियल शेयरों में सुधार से बाजार में तेजी


रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू बाजार एक रेंज में कारोबार करता रहा। फाइनेंशियल शेयरों में सुधार से बाजार लाभ के साथ बंद हुआ। अर्थव्यवस्था में सुधार शुरू होने से बाजार को लेकर धारणा में परिवर्तन हुआ है। वित्तीय सेक्टर को लेकर आशंकाओं के बादल छंटे हैं। कई सेक्टर के शेयरों में मिड कैप तथा स्माॅल कैप सूचकांकों में बिकवाली से नुकसान हुआ है।कच्चा तेल 73.78 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। जबकि सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.01 प्रतिशत नीचे 73.78 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh