घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 185 अंक उछल कर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज एमएंडएम और इनफोसिस में खरीदारी से बाजार में उछाल आया। वैश्विक स्तर पर बाजार के सकारात्मक रुख और विदेशी निवेश की वजह से भी बाजार को सपोर्ट मिला।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 185.23 अंक या 0.48 प्रतिशत तेजी के साथ 39,086.03 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 64.75 अंक या 0.56 प्रतिशत तेजी के साथ 11,535 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 6 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला।सेंसेक्स में बजाज ऑटो टाॅप लूजर


इसके बाद इस लिस्ट में पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएलटेक, ओएनजीसी और इनफोसिस के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, दुनिया के ज्यादातर बाजारों से सकारात्मक रुझान से भी घरेलू शेयर बाजार को सहारा मिला। टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 45.60 डाॅलर प्रति बैरल

यूरोपीय शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। विदेशी निवेश ने भी घरेलू शेयर बाजार को सहारा दिया। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 486.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत उछल कर 45.60 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुनया 16 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.03 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh