घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 195 अंक उछल कर बंद हुआ। इंडेक्स के बड़े शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज इनफोसिस और टीसीएस में लिवाली की वजह से तेजी आई। विदेशी संस्थागत निवेश और ग्लोबल शेयर बाजार से पाॅजिटिव ट्रेंड से भी बाजार को सहारा मिला।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 44,271.15 अंक का उच्चतम स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.90 अंक या 0.44 प्रतिशत उछल कर 44,077.15 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 67.40 अंक या 0.52 प्रतिशत तेजी के साथ 12,926.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया।ओएनजीसी टाॅप गेनर, एचडीएफसी टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 7 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों की सूची में इंडसइंड बैंक, इनफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और टीसीएस शामिल रहे। दूसरी ओर एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और एमएंडएम के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद से बाजार में तेजी


आनंद राठी में हेड इक्विटी रिसर्च नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दवा कंपनियों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के सफल ट्रायल की घोषणा से भारतीय शेयर बाजार में पाॅजिटिव ट्रेंड देखने को मिला। दोपहर के सत्र के बाद आईटी, फार्मा और ऑटो कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हुई जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में नुकसान देखने को मिला।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 45.81 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार भारी लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.64 प्रतिशत तेजी के साथ 45.81 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,860.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh