सेंसेक्स शुक्रवार को 199 अंक तक उछल गया है। वहीं एनएसई निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 9251.50 पर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई)रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूत बढ़त और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते सेंसेक्स शुक्रवार को 199 अंक तक उछल गया। दिन के दौरान 645.13 अंक चढ़ने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,642.70 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 9,251.50 पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स गुरुवार को 242.37 अंक या 0.76 प्रतिशत कम होकर 31,443.38 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 71.85 अंक या 0.78 प्रतिशत फिसलकर 9,199.05 अंक पर बंद हुआ था।

हिंदुस्तान यूनिलीवर रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा, इसके बाद नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और सन फार्मा लाभ कमाने वालों में से एक रहे। इंडेक्स में बढ़त के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा योगदान रहा। दरअसल, कंपनी ने इस घोषणा की कि अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स Jio प्लेटफार्मों में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इसके बाद कंपनी के शेयर्स ने 3 प्रतिशत की छलांग लगाकर बाजार को बढ़त दिलाई। दूसरी ओर, एनटीपीसी, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक पिछड़ गए।}

Posted By: Mukul Kumar