बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 273 अंक के करीब उछल कर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी भारती एयरटेल एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीद की वजह से आई। ग्लोबल ट्रेंड से भी बाजार को सहारा मिला। कारोबारियों का कहना था कि अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपये में मजबूती भी सेंसेक्स में तेजी की एक वजह थी।


मुंबई (पीटीआई)। दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 272.51 अंक या 0.71 प्रतिशत उछल कर 38,900.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,226.82 अंक के उच्च स्तर को छू गया और एक समय 38,542.11 अंक के निचले स्तर पर चला गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 82.75 अंक या 0.73 प्रतिशत के उछाल के साथ 11,470.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 11,553.55 अंक का उच्च स्तर और 11,366.90 अंक का निचला स्तर तक आ गया था।एजीआर आदेश से बाजार में उछाल


सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 6 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकाॅम कंपनियों को एजीआर चुकाने के लिए कुछ शर्तों के साथ 10 साल का समय दिया है। इसके बाद ही एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके बाद इस लिस्ट में बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इनफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 45.79 डाॅलर प्रति बैरल

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि मार्जिन के नये नियम, पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े और सुप्रीम कोर्ट के एजीआर संबंधी आदेश की प्रतिक्रिया में बाजार भारती उतार-चढ़ाव के बाद पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। टेलीकाॅम और मेटल शेयरों में भारी खरीद से सेंसेक्स में उछाल आया। शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार भी पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत उछाल के साथ 45.79 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 73 पैसे मजबूत रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 72.87 रुपये रह गई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh