एक अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार क्लोजिंग बेल होने के समय तक गिर कर बंद हुआ. वहीं सोना-चांदी 116 और 208 रुपये बढ़े. हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार के टूटने का सबसे बड़ा कारण ऑयल एंड गैस के शेयरों में आई भारी गिरावट को माना जा रहा है.


गिरकर बंद हुआ रुपया भारतीय शेयर बाजार में आज थर्सडे के दिन 44.45 पोइंट्स की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स आज सुबह 80.84 पोइंट्स की तेजी के साथ 25,327.09 पर खुला. सुबह मिली तेजी के बाद लगा कि सेंसक्स आज बढ़कर बंद होगा लेकिन हुआ इसका उल्टा. कलोजिंग बेल होने तक सेंसेक्स 44.45 पोइंट्स की गिरावट के साथ 25,201.80 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया भी 0.31 पैसे गिरकर 60.08 पर पहुंच गया. हालांकि शेयर मार्केट के विप्रीत सोना और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. जहां सोना 116 रुपये बढ़कर 26942 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं चांदी 208 रुपये चढ़कर 42606 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.गिरावट के साथ बंद बाजार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में 25,425.85 के ऊपरी और 25,069.66 के निचले स्तर को छुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 21.85 पोइंट्स की तेजी के साथ 7,580.05 पर खुला और 17.50 पोइंट्स यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 7,540.70 पर बंद हुआ. वहीं बीएसई के मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप इंडेक्स में 37.90 पोइंट्स की गिरावट के साथ 8,997.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 30.66 पोइंट्स की गिरावट के साथ 9,842.98 पर बंद हुआ.ऑयल एंड गैस ने तोड़ा बाजारआज शेयर मार्केट में आई गिरावट की वजह ऑयल एंड गैस शेयरों में आई भारी गिरावट को मान सकते हैं. ऑयल एंड गैस शेयर 3.5 परसेंट लुढ़के. वहीं आईटी और तकनीकी शेयरों में एक परसेंट की मजबूती है. ऑयल एंड गैस शेयरों में ओएनसीजी करीब 7 परसेंट लुढ़का, ऑयल इंडिया 5 परसेंट, बीपीसीएल 4 परसेंट, एचपीसीएल 3 परसेंट, इंडियन ऑयल 2.7 परसेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.3 परसेंट टूटे हैं.

Posted By: Subhesh Sharma