लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में नुकसान झेल रहा बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 66 अंक फिसल कर बंद हुआ। ग्लोबल स्तर पर पाॅजिटिव ट्रेंड के बावजूद भारती एयरटेल टीसीएस और बजाज फाइनेंस भारी बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। पाॅजिटिव नोट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 65.66 अंक या 0.17 प्रतिशत के नीचे 37,668.42 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 21.80 अंक या 0.20 प्रतिशत नुकसान के साथ 11,131.85 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल सबसे बड़ा लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स में एक्सिस बैंक टाॅप गेनरइसके बाद लूजर लिस्ट में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसीस, पावरग्रिड, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एचयूएल, एनफोसिस, नेस्ले इंडियसा और एचडीएफसी बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे। कारोबारियों के मुताबिक, पाॅजिटिव गलोबल ट्रेंड के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में इंडेक्स के बड़े शेयरों में बिकवाली की वजह से गिरावट आई।कच्चा तेल 42.09 डाॅलर प्रति बैरल
शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार लाभ के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.89 प्रतिशत उछल कर 42.09 डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गए। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 1 पैसा मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.57 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh