शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार 95 अंक उछल कर बंद हुआ। इंडेक्स में शामिल बड़े शेयरों एचडीएफसी एचयूएल और आईटीसी के शेयरों में लिवाली की वजह से तेजी आई। ग्लोबल मार्केट से आए मिलेजुले रुख से भी बाजार प्रभावित हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद 94.71 अंक या 0.25 प्रतिशत तेजी के साथ 38,067.93 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी एनएसई निफ्टी 25.15 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़ कर 11,247.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।भारती एयरटेल टाॅप लूजर लिस्ट मेंइसके बाद टाइटन, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम और सन फार्मा के शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजार मिलेजुले ग्लोबल रुख के असर से नुकसान के साथ खुले।प्रेसिडेंशियल डिबेट से बाजार बेअसर


अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट बाजार को उत्साहित करने में असमर्थ रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने पहले डिबेट में हिस्सा लिया और मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले अनडिसाइडेट वोटर्स को अपने पक्ष में रिझाया। दोनों के बीच तीन डिबेट होने हैं। इंडेक्स में शामिल बड़े शेयरों में खरीद से घरेलू शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला।कच्चा तेल 41.05 डाॅलर प्रति बैरल

शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग और सियोल के बाजार लाभ कमाने में कामयाब रहे। यूरोपीय शेयर बाजार निगेटिव नोट के साथ शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत नीचे 41.05 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 73.76 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh