घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती तेजी काे बरकरार नहीं रख सका और सोमवार को 98 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। एचडीएफसी रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल में भारी बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट रही।


मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 657 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 97.92 अंक या 0.25 प्रतिशत फिसल कर 38,756.63 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 24.40 अंक या 0.21 प्रतिशत लुढ़क कर 11,440.05 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।भारती एयरटेल सेंसेक्स में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल सबसे बड़ी लूजर रही। बिकवाली के दबाव में इसके शेयर 3 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इसके बाद इस सूची में बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर एचसीएल टेक के शेयरों में 10 करीब फीसदी का उछाल आया।निवेशकों ने शुरू कर दी मुनाफावसूली


इसके बाद टाॅप गेनर लिस्ट में टीसीएस, इनफोसिस, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर शामिल रहे। इनके शेयरों में खूब खरीदारी हुई और इन कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। टीसीएस के शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा उछल दर्ज किया गया। आनंद राठीक में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी है।एशियाई बाजार लाभ के साथ बंद

पाॅजिटिव ग्लोबल रुझान के बाद घरेलू बाजार ने दोपहर के बाद शुरुआती बढ़त खो दी। इसके बाद सेंसेक्स नुकसान में आ गया। बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बिकवाली हावी होने से सूचकांक प्रभावित हुआ। शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजार लाभ के साथ बंद हुएं वहीं यूरोपीय बाजार नुकसान के साथ खुले।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 39.49 प्रति बैरलइस बीच अन्य बाजारों में भी हलचल देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.85 प्रतिशत नीचे 39.49 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में 5 पैसे की मजबूती देखने को मिली। एक डाॅलर की कीमत 73.48 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh