ग्‍लोबल ट्रेंड के चलते घरेलू शेयर बाजार धड़ाम हो गया। 500 अंक लुढ़ककर सेंसेक्‍स 34000 के स्‍तर से नीचे फिसल गया। निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सप्‍ताह के अंतिम दिन बुरी तरह लड़खड़ाने के बाद सेंसेक्‍स 33942 अंक और निफ्टी 10431 अंक पर बंद हुआ। आइए जानते हैं बाजार में इस गिरावट की 5 वजहें।


सेंसेक्स में टॉप 5 लूजरबांबे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में बैंकिंग कारोबार में शुक्रवार को तेज गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा नुकसान येस बैंक 2.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.33 फीसदी, एचडीएफसी 2.13 प्रतिशत, इनफोसिस 2.01 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.93 प्रतिशत और कोटक बैंक 1.81 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुए।निफ्टी के टॉप 5 लूजर50 शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी 50 के जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई उनमें येस बैंक 2.96 प्रतिशत, अरबिंदोफार्मा 2.33 प्रतिशत, टेकमहिंद्रा 2.22 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.99 प्रतिशत और इनफोसिस 1.96 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स में टाटा स्टील ने अच्छा कारोबार किया और 1.83 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।प्रमुख वजहें


- अमेरिकी शेयर बाजार में इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई जिससे दुनिया भर के शेयर बाजार में नकारात्मक असर देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक डाउ जोंस 1000 अंक टूट कर बंद हुआ। इतनी गिरावट के बावजूद निफ्टी में एचसीएलटेक और सिप्ला ने अच्छा कारोबार किया और इनके शेयर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए।

- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी, फाइनेंस सहित तमाम सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। निफ्टी के 12 शेयरों को छोड़ दिया जाए तो 38 शेयरों में और सेंसेक्स के 24 शेयरों में बिकवाली हावी रही।- एशियाई बाजारों में भी गिरावट का दौर जारी रहा। हांगकांग का हेंगशेंग, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट में 3 से 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।- अमेरिका में बांड यील्ड के 2.85 प्रतिशत तक पहुंच जाने से घबराहट में अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई। दरअसल बांड यील्ड में बढ़ने पर यूएस फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ जाती है।- नैस्डैक 3.90 फीसदी गिरावट के साथ 6,777.16 पर और एसएंडपी 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2,581.00 अंक पर बंद हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh