रिकाॅर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 25 अंक फिसल कर बंद हुआ। बाजार मुनाफावसूली के दबाव में आकर लुढ़क गया। वहीं ग्लोबल मार्केट के मिलेजुले रुख से भी बाजार प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान 721 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद 30 अंकों का बीएसई सेंसेक्स 24.79 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 49,492.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 49,795.19 अंक के शिखर पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 1.40 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 14,564.85 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी एक बार अब तक के रिकाॅर्ड स्तर 14,653.35 अंक पर पहुंच गया था।सेंसेक्स में एमएंडएम टाॅप गेनर, बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर


सेंसेक्स पैक मेें एमएंडएम टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 6 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद एसबीआई, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और ओएनजीसी लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, सन फार्मा और डाॅ. रेड्डी के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।

कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव उछल कर 6.74 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजाराें में शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ शुरू हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.28 प्रतिशत तेजी के साथ 56.74 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh