कारोबार के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का सेंसेक्स 136 अंक गिरकर 25991 पर और निफ्टी 42 अंक लुढ़ककर 7749 पर बंद हुआ.


रियल्टी और मेटल शेयर फिसलेरियल्टी शेयर 2.7 फीसदी लुढ़के. मेटल शेयर 1.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयर 1.3 फीसदी टूटे. ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स शेयर 0.7 फीसदी गिरे. पावर शेयरों पर दबाव नजर आया. गिरावट भरे बाजार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.5 फीसदी मजबूत रहे. एफएमसीजी, आईटी, तकनीकी, हेल्थकेयर शेयरों में 0.4-0.2 फीसदी की बढ़त आई. बाजार का उतार-चढ़ाव


शेयर मार्केट सोमवार को हल्की बढ़त के साथ खुले. हालांकि, खुलते ही बाजारों पर बिकवाली का दबाव दिखा और बाजार लाल निशान में फिसले. निफ्टी ने 7800 का लेवल छुआ.शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आया. कारोबार के पहले घंटे के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी. सेंसेक्स 125 अंक गिरा. निफ्टी 7750 के करीब पहुंचा.इसके बाद बाजार फिसलते चले गए. दोपहर के बाद बाजार में गिरावट गहराई. सेंसेक्स करीब 230 अंक टूटकर 25000 के नीचे फिसला. निफ्टी 7725 के नीचे पहुंचा.कारोबार खत्म होने तक बाजार में उठापटक नजर आई. हालांकि, बाजार में 0.5 फीसदी की गिरावट बनी रही. गेनर्स एंड लूजर्स

ब्लूचिप्स में डीएलएफ 5.25 फीसदी लुढ़का. कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट्स, ग्रासिम, एनएमडीसी, हिंडाल्को, एसीस और टाटा स्टील 3-2 फीसदी टूटे. फिनैंशियल इयर 2015 के पहले क्वार्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 16.6 फीसदी बढ़कर 1362 करोड़ रुपये रहा. बैंक ऑफ बड़ौदा 0.7 फीसदी मजबूत हुआ. एचसीएल टेक, पीएनबी, केर्न इंडिया, सन फार्मा, बीएचईएल, विप्रो, टाटा पावर और डॉ रेड्डीज जैसी ब्लूचिप्स कंपनियों के स्टॉक्स में 2-0.7 फीसदी की बढ़त आई.

Posted By: Shweta Mishra