कारोबार के तीसरे दिन बुधवार को भी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 325 अंकों का उछाल देखा गया. यह 25841 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 90 अंकों की बढ़त के साथ 7725 पर बंद हुआ.


बजट से पहले बाजार में तेजीबीजेपी सरकार का पहला बजट अगले हफ्ते पेश होने जा रहा है. इससे इकॉनॉमिक रिफॉर्म की उम्मीद में बाजार में अच्छी खरीदारी हुई. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम कम होने और मजबूत ग्लोबल क्यू कि वजह से भी शेयर मार्केट में तेजी आई. बीएसई और एनएसई के ज्यादातर इंडिसेज हरे रंग में बंद हुए.शेयर मार्केट का अप-डाउनपॉजिटिव एशियान क्यू के बीच डोमेस्टिक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. कारोबार के दूसरे घंटे में बाजार की मजबूती बढ़ी. निफ्टी 7,700 के स्तर को पार कर गया, लेकिन जल्द ही इस स्तर से नीचे फिसल गया. मजबूत यूरोपियन रुख के बीच घरेलू बाजार को बल मिला. कारोबार के आखिरी मिनटों में सेंसक्स और निफ्टी दिन के हाइएस्ट लेवल तक चढ़ गये. आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए.मेटल सेक्टर रहा टॉप गेनर
सेक्टर के लिहाज से बुधवार को मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा दो फीसदी की तेजी रही. पावर में 1.9 फीसदी , हेल्थकेयर में 1.8 फीसदी, कैपिटल गुड्स में 1.67 फीसदी , ऑटो में 1.42 फीसदी , कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.31 फीसदी, एफएमसीजी में 1.12 और बैंकिंग में 1.06  फीसदी की मजबूती रही. ऑयल एंड गैस में 0.98 फीसदी, रियल्टी में 0.39 फीसदी और आईटी में 0.05  फीसदी  की बढ़त रही.

Posted By: Shweta Mishra