ग्लोबल शेयर बाजारों में तेजी के कारण घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारती एयरटेल और टीसीएस शेयरों में जबरदस्त खरीद से भी बाजार को सहारा मिला और सेंसेक्स 178 अंक की तेजी बनाने में कामयाब रहा। निफ्टी दोबारा 10600 अंक के स्तर पर पहुंच गया।


मुंबई (पीटीआई)। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। ग्लोबल बाजारों के सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टीसीएस शेयरों में जबरदस्त लिवाली से घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कैडिला जाइडस को नियामक ने कोविड-19 वैक्सीन के मानव पर ट्रायल की इजाजत दे दी है, जिससे निवेशकों का बाजार के प्रति भरोसा वापस आया है। इससे भी घरेलू बाजार को सहारा मिला। कारोबार के दौरान 36,110.21 अंकों का उच्च स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 177.72 अंक या 0.50 प्रतिशत उछल कर 36,021.42 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 55.65 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़ कर 10,607.35 अंक तक पहुंच गया।भारती एयरटेल टाॅप गेनर, इसके शेयरों में 4 प्रतिशत तक का उछाल
सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल सबसे ऊपर रहा। जबरदस्त लिवाली की वजह से इसके शेयरों में 4 प्रतिशत तक उछल गए। इसके बाद बजाज ऑटो, टीसीएस, टाइटन, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल रहे। इनके शेयरों में खूब खरीदारी हुई। दूसरी ओर टाॅप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली हुई। बाजार विश्लेषकों का मााना था कि अमेरिका से पाॅजिटिव जाॅब डाटा रिलीज होने के कारण वाल स्ट्रीट में बढ़त रही और एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख की वजह से घरेलू बाजार में शुक्रवार को तेजी बनी रही। इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिलने से निवेशकों का भरोसा कायम रहा और शेयरों में तेजी रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh