शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 225 अंक उछल कर बंद हुआ। बाजार में यह तेजी सकारात्मक वैश्विक रुख और विदेशी निवेश के चलते आई। एचडीएफसी आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से भी बाजार को सपोर्ट मिला।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेकस दिन के कारोबार के दौरान 38,556.27 अंक का उच्च स्तर छूने के बाद 224.93 अंक या 0.59 प्रतिशत उछल कर 38,407.01 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 52.35 अंक या 0.46 प्रतिशत तेजी के साथ 11,322.50 अंक पर बंद हुए। सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर बन कर उभरा। इसके शेयर करीब 4 प्रतिशत तक उछल गए।टाइटन सेंसेक्स पैक की लूजरइसके बाद इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर टाइटन, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और ओएनजीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में आ गए और नुकसान के साथ बंद हुए।वर्ल्ड में संक्रमण 2 करोड़ के पार


कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख और विदेशी निवेश के चलते बाजार में तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आशंकाओं के बीच रूस ने कोरोना वायरस का टीका अधिकृत रूप से पंजीकृत कराने की घोषणा की है। वह दुनिया का पहला ऐसा देश बनने जा रहा है। दुनिया में कोविड-19 से संक्रमण के मामले 2 करोड़ के पार हो गए हैं। भारत में यह संख्या 22.68 लाख पहुंच गया है।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव चढ़े

हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में सौदा नुकसान के साथ खत्म हुआ। यूरोपीय स्टाॅक एक्सचेंज में शुरुआती सौदे ऊंचे भाव पर हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सौदे 0.73 प्रतिशत ऊंचे 45.32 डाॅलर प्रति बैरल पर तय किए गए। मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे मजबूत हुआ। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.78 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh