घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को लगातार चाैथे दिन 296 अंक उछल कर 49500 अंक के पार पहुंच कर बंद हुआ। फार्मा तथा ऊर्जा शेयरों में जबरदस्त खरीदार से इंडेक्स में उछाल देखने को मिला।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 295.94 अंक या 0.60 प्रतिशत तेजी के साथ 49,502.41 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 119.20 अंक या 0.80 प्रतिशत उछल कर 14,942.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एलएंडटी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप लूजरसेसेक्स में शामिल लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में डाॅ. रेड्डीज, सनफार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, ओएनजीसी तथा एमएंडएम शामिल रहे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, इनफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचसीएल टेक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 68.64 डाॅलर प्रति बैरल


एशिया में शंघाई, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे बड़े नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.64 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।बढ़ते कोविड संक्रमण चिंता की वजह

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'घरेलू शेयर बाजार में कोविड-19 के बढ़ते मामले अब भी चिंता का सबब बने हुए हैं। राज्यों के बीच प्रतिबंध भी चिंता का एक प्रमुख वजह है। इसके बावजूद बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी है। मेटल, फार्मा, ऑटो तथा पीएसयू बैंक में तेजी की वजह से बाजार को सहारा मिला। ज्यादातर महत्वपूर्ण सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh