Stock Market Today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार काफी दिनों के बाद जमकर उछला। नतीजा यह हुआ कि निफ्टी 20096 के पार जाकर ही बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई्): Stock Market Today: इंडियन स्‍टॉक मार्केट के दिग्गज स्‍टॉक एचडीएफसी बैंक में खरीदारी के साथ-साथ विदेशी फंड आने के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स बुधवार को 727 अंक चढ़ गया और निफ्टी 20,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। इंडियन इक्विटी मार्केट के लिए बुधवार को दिन तब एतिहासिक बन गया, जब BSE में लिस्‍टेड सभी कंपनियों का ज्‍वाइंट मार्केट वैल्‍यूशन पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।

सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ने मारी 1 परसेंट से अधिक उछाल
आज के दिन की जोरदार शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 727.71 अंक या 1.10 प्रतिशत उछलकर 66,901.91 पर बंद हुआ। पूरे दिन के दौरान यह 772.08 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 66,946.28 पर पहुंच गया। याद दिला दें कि करीब दो महीने के बाद फिर से निफ्टी 206.90 अंक या 1.04 प्रतिशत चढ़कर 20,000 अंक पर पहुंच गया और फाइनली यह 20,096.60 पर बंद हुआ।

कौन बने टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से प्रॉफिट में रहीं। जबकि नेस्ले, टाइटन, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। बुधवार को ज़्यादातर यूरोपीय बाज़ार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 783.82 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। उम्‍मीद के मुताबिक बुधवार को भी एफआईआई ने अच्‍छी खरीदारी की है।

Posted By: Chandramohan Mishra