कोरोना वायरस के खतरे के बीच शेयर बाजार में उछाल नजर आया है। पिछले कई सत्रों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बाद सेंसेक्स ने शुक्रवार को भारी बढ़त के साथ कारोबार किया।

मुंबई (पीटीआई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से निपटने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए फाइनेंसियल टास्क फोर्स बनाने की घोषणा की। इस एलान के बाद आर्थिक उत्तेजना की उम्मीद से सोमवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स में 612 अंकों की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी सोमवार को शुरूआती सत्र में 169 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए नजर आया।

352.50 अंक की उछाल के साथ खुला सेंसेक्स

352.50 अंक की उछाल के साथ बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे 28,640.73 अंक पर खुला। यह पिछले सत्र के मुकाबले 1,627.73 अंक की बढ़त के साथ 29,915.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 482 अंक या 5.83 प्रतिशत ऊपर उठकर 8745 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 581.28 अंक या 2.01 प्रतिशत लुढ़क कर 28,288.23 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 205.35 अंक या 2.42 प्रतिशत गिरकर 8,263.45 अंक पर बंद हुआ। एक बार कारोबार के दौरान यह 7,900 अंक के नीचे चला गया था।

सेंसेक्स में यह टॉप गेनर

30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में ओएनजीसी सबसे ऊपर रहा। इसके शेयर करीब 18 प्रतिशत तक बढ़ गए। इसके बाद टाॅप गेनर लिस्ट में पॉवरग्रिड, एचसीएल टेक, टेकएम, इंफोसिस, आईटीसी आदि शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कर सकती हैं एक बैठक

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तहत एक टास्क फोर्स का गठन करने की घोषणा की, जो कोरोना वायरस महामारी की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद भविष्य में आवश्यक कार्रवाई करेगी। इसके अलावा सरकार के सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ शुक्रवार को एक पैकेज पर काम करने की स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक करेंगी। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 'संकल्प और संयम' का आह्वान करते हुए, मोदी ने रविवार को पूरे देश को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने के लिए कहा। लगभग 30 मिनट के राष्ट्रीय प्रसारण में, उन्होंने लोगों को घर के अंदर रहने और जितना संभव हो सके घर से काम करने के लिए कहा, कोरोनोवायरस के खतरों को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया ने कभी भी संकट को इस तरह गंभीर नहीं देखा है।

Posted By: Mukul Kumar