एजीआर को लेकर लगाार चाैथे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। टेलीकाॅम कंपनियों और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट भारतीय एयरटेल में रही। वहीं सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने की वजह से वोडाफोन आईडिया के शेयर मंगलवार को 16 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए।


मुंबई (पीटीआई)एजीआर मामले के चलते शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। टेलीकॉम और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली की वजह से स्टॉक मार्केट के मेन इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 161.31 अंक गिरावट के साथ 40,894.38 अंक पर बंद हुआ वहीं एनएसई निफ्टी 53.30 अंक फिसल कर 11,992.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिली। मंगलवार को कारोबार के दौरान भारी बिकवाली के दबाव में इसके शेयर करीब 3 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इसके बाद इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, हिरोमोटो कॉर्प और टाटा स्टील में भी गिरावट रही। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वोडाफोन को राहत देने से इनकार कर दिया। एजीआर मामले को लेकर मंगलवार को वोडाफोन आईडिया के शेयरों में जमकर बिकवाली रही और इसके शेयरों में 16 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही।

रिलायंस के शेयर 1 फीसदी तक लुढ़के

कंपनी के सभी मीडिया और वितरण कारोबार को नेटवर्क 18 के अधीन एकीकरण की घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही। नेटवर्क 18 के तहत हाथवे केबल एंड डाटाकॉम, डेन नेटवर्क्स और टीवी 18 ब्रॉडकास्ट का विलय नेटवर्क 18 में हो जाएगा। इस खबर के बाद हाथवे केबल एंड डाटाकॉम के शेयर 20 प्रतिशत, डेन नेटवर्क्स के शेयर 9.98 प्रतिशत और टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के शेयर 14.7 प्रतिशत शेयर उछल गए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख से घरेलू बाजार प्रभावित हो सकता है। वैसे भी धीमी आर्थिक विकास दर और बाजार के उच्च मूल्यांकन की वजह से भी किसी सपोर्ट की उम्मीद नहीं है। कोरोना वायरस की वजह से बाजार में लगातार गिरावट जारी है। एक प्रमुख एमएनसी के सेल्स प्रभावित होने की वार्निंग का भी बाजार पर नकारात्मक असर दिख रहा है।

एजीआर का बाजार पर रहेगा असर
नायर ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों पर सरकार के भारी बकाए की वजह से भी बाजार प्रभावित रहेगा। बैंकिंग कंपनियों के शेयरों पर असर होगा। हालांकि एसबीआई, इनफोसिस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला। सेक्टर के लिहाज से देखा जाए तो बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही। इसमें 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट रही। इसके अलावा मेटल, ऑटो और रियलिटी सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने भी अंडर परफार्म किया और वे गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई में नकारात्मक रुख रहा और 2,654 में से 1,655 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 845 शेयरों ने लाभ कमाया जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ। कोरोना वायरस की वजह से चीन के साथ एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिला। कोरोना वायरस के असर से एप्पल और एचएसबीसी की वार्निंग के बाद शेयर बाजार में नकारत्मक रुख है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh