शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरी दिन बैकफुट पर रहे और तकरीबन 1 प्रतिशत फिसल कर बंद हुए। दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली की से घरेलू बाजार प्रभावित रहा। फैक्टरी आउटपुट डाटा और खुदरा महंगाई के आंकड़ों के जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रहे।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 508.62 अंक या 0.94 प्रतिशत फिसल कर 53,886.61 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 570.26 अंक या 1.04 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 53,824.97 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 157.70 अंक या 0.97 प्रतिशत नीचे 16,058.30 अंक के स्तर पर आ गया।एनटीपीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, एचयूएल, एमएंडएम और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा भारी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद मुनाफा कमाने में कामयाब रहे और लाभ में बंद हुए।कच्चा तेल 105 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को नुकसान में बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.37 प्रतिशत नीचे 104.6 डाॅलर प्रति बैरल के भाव में हुआ। एफआईआई ने सोमवार को 170.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh