दुनिया भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण निवेशकों में चिंता है। इससे वैश्विक शेयर बाजार में नकारात्मक रुख रहा। यही वजह रही कि घरेलू शेयर बाजार मामूली रूप से चढ़कर बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन में 37,787.38 अंक के न्यूनतम स्तर छूने के बाद 15.12 अंक या 0.04 प्रतिशत मामूली रूप से चढ़ कर 38,040.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 13.90 अंक या 0.12 प्रतिशत ऊंचा होकर 11,214.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर 4 प्रतिशत तक उछल गए।टाइटन रहा टाॅप लूजरइसके बाद गेनर लिस्ट में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और मारुति कंपनियों के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर टाइटन, एचसीएल टेक, इनफोसिस, सनफार्मा और एमएंडएम के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका में चीनी कंपनियों के खिलाफ शिकंजा कसने की वजह से वैश्विक शेयर बाजारों से नकारात्मक रुख रहा।बढ़ रहे कोरोना केस


कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी से भी निवेशकों में चिंता रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 60,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए। इसके साथ ही शुक्रवार को भारत में कोविड-19 से संक्रमण की टैली बढ़कर 20 के पार चली गई। दुनिया भर में नोवल कोरोना वायरस से अब तक 1.9 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।कच्चे तेल के भाव गिरे

शंघाई, हांगकांग और टोक्यो में शेयर बाजार नुकसान के साथ जबकि सियोल में बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान शुरुआती रुझान नकारात्मक रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.86 प्रतिशत नीचे 44.70 डाॅलर प्रति बैरल पर तय हुआ। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया तकरीबन स्थिर बना रहा। एक डाॅलर की कीमत 74.93 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh