बड़े स्तर पर सकारात्मक ग्लोबल ट्रेंड के बावजूद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के कारण बृहस्पतिवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 840 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 32.10 अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़ाेतरी के बाद 49,765.94 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 30.35 अंक या 0.20 प्रतिशत तेजी के साथ 14,894.90 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।बजाज फिनसर्व सेंसेक्स टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इंडसइंड बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक तथा एलएंडटी के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 67.69 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि सियोल के शेयर बाजार में सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.36 प्रतिशत तेजी के साथ 67.69 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh