शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सकारात्मक वैश्विक रुख के बावजूद कोटक बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली हावी रहने के कारण यह गिरावट देखी गई।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 38,125.81 अंक का उच्चतम स्तर छूने के बावजूद बीएसई सेंसेक्स 37.38 अंक या 0.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,369.63 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 14.10 अंक या 0.12 प्रतिशत तक मामूली रूप से फिसल कर 11,308.40 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।एचसीएल टेक टाॅप गेनरइसके बाद सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल और टाइटन के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एचसीएल टेक के शेयर कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए। इसके बाद एसबीआई, टेक महिंद्रा, मारुति और पावरग्रिड कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबारियाें के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और चिंताजनक आर्थिक आंकड़ों से बाजार सहम गया है।कोविड-19 से चिंता


मंगलवार को सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की वजह से जून में व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और भारतीय औद्योगिक उत्पादन में 16.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कोविड-19 से दुनिया में अब तक 2.02 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में यह आंकड़ा 23 लाख के पार जा चुका है।रुपया 5 पैसे कमजोर

हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि शंघाई में सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में शुरुआती सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ तय हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 1.48 प्रतिशत उछल कर 45.16 डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गए। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे फिसल गया। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.83 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh