घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी बुधवार को रिकाॅर्ड स्तर से फिसल कर बंद हुए। यूएस फेडरल रिजर्व की पाॅलिसी बैठक से पहले दुनिया भर के बाजार सहमे रहे। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त बिकवाली से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 271.07 अंक या 0.51 प्रतिशत फिसल कर 52,501.98 अंक के स्तर पर आकर बंद हो गया। मंगलवार को सेंसेक्स 52,773.05 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 101.70 अंक या 0.64 प्रतिशत नीचे 15,767.55 अंक के स्तर पर आ गया।पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 2 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद बिकवाली के दबाव में इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा बजाज फाइनेंस के शेयर टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा इनफोसिस लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 74.09 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजार निगेटिव नोट के साथ बंद हुए। जबकि सियोल के शेयर बाजार में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए थे। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.14 प्रतिशत तेजी के साथ 74.09 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh