लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सोमवार को 1 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुए। ग्लोबल मार्केट में पाॅजिटिव ट्रेंड की वजह से इंडेक्स में तेजी रही।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 721.13 अंक या 1.20 प्रतिशत तेजी के साथ 60,566.42 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 988.49 अंक या 1.65 प्रतिशत तक उछल कर 60,833.78 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 207.80 अंक या 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,014.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।नेस्ले के शेयर सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलाॅजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 83.92 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई शेयर बाजारों में सियोल, टोक्यो और शंघाई के शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी पाॅजिटिव ट्रेंड के साथ कारोबार किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.63 प्रतिशत तेजी के साथ 83.92 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 706.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh