शुरुआती बढ़त के बाद घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स गिरावट जबकि निफ्टी मामूली रूप से उछाल के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में बुधवार को यह गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली की वजह से आई।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 452 अंक उछलने के बाद कारोबार के अंत में 24.58 अंक या 0.07 प्रतिशत फिसल कर 37,663.33 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 6.40 अंक या 0.06 प्रतिशत उछाल के साथ 11,101.65 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज बड़े लूजर साबित हुए। इनके शेयर करीब 1 प्रतिशत तक लड़खड़ा गए।निवेशकों ने की मुनाफावसूलीहाल की बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की। पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, इनफोसिस, नेश्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयर भी गिरावट के साथ ही बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील के शेयर 6 प्रतिशत तक चढ़ गए। इसके बाद टाइटन, मारुति, भारती एयरटेल और एमएंडएम के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर सकारात्मक रुख रहने और निवेशकों के बरकरार रहने के बावजूद कुछ शेयरों में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली।


रुपया 10 पैसे हुआ मजबूत

शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के बाजार लुढ़क गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सौदे सकारात्मक रुख के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 2.09 प्रतिशत उछल कर 45.36 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए। मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे मजबूत हुआ। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.94 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh