शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुए। पिछले तीन महीनों के दौरान यह सबसे बड़ी छलांग है। बैंकिंग आईटी और ऑयल शेयरों में जबरदस्त खरीद की वजह से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,564.45 अंक या 2.70 प्रतिशत तेजी के साथ 59,537.07 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,627.16 अंक या 2.80 प्रतिशत उछल कर 59,599.78 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 446.40 अंक या 2.58 प्रतिशत बढ़ कर 17,759.30 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।बजाज फिनसर्व सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए। बजाज फिनसर्व सेंसेक्स में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 5.47 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस 4.86 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इसी तरह इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh