लगातार 10वें दिन शेयर बाजार में तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 261 अंक उछल कर नये शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की वजह से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। गिरावट के साथ खुलने के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 260.98 अंक या 0.54 प्रतिशत तेजी के साथ 48,437.78 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 48,486.24 अंक तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 66.60 अंक या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,199.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह सूचकांक 14,215.60 अंक के स्तर के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया था।एक्सिस बैंक टाॅप गेनर, ओएनजीसी टाॅप लूजर


सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा लाभ कमाने वाले शेयरों में एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 51.44 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, सियोल और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सौदे मिलेजुले रुख के साथ हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.69 प्रतिशत उछल कर 51.44 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh