ग्लोबल बाजार में पाॅजिटिव ट्रेंड से घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में जबरदस्त से भी इंडेक्स में उछाल दर्ज किया गया।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 240.36 अंक या 0.38 प्रतिशत तेजी के साथ 62,787.47 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 396.09 अंक या 0.63 प्रतिशत उछाल के साथ 62,943.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 59.75 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,593.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया।महिंद्रा एंड महिंद्रा टाॅप गेनर, एशियन पेंट्स टाॅप लूजर


सेंसेक्स पैक में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा टाॅप गेनर रहा। यह शेयर 3.81 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ। इसके बाद एक्सिस बैंक में 2.68 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, इंडसइंड बैंक और एनफार्मा के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पैक में शामिल एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।कर्ज की सीमा बढ़ाने वाले विधेयक को यूएस प्रेसिडेंट की मंजूरी

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबार शुक्रवार को जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल सरकार को डिफाल्ट होने से बचाने के लिए शनिवार को कर्ज की सीमा बढ़ाने वाले विधेयक पर साइन कर दिया है।कच्चे तेल का सौदा 77.59 डाॅलर प्रति बैरल के भाव परसोमवार को जारी मंथली सर्वे के मुताबिक, मई में भारत के सर्विस सेक्टर की ग्रोथ में हल्की गिरावट रही लेकिन पिछले 13 वर्षों में ग्रोथ रेट दूसरी सबसे मजबूत रही। ग्रोथ रेट में मजबूती अनुकूल मांग तथा नये क्लाइंट की वजह से रही। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टीविटी इंडेक्स मामूली रूप से मई में 61.2 रही, जो अप्रैल में 62 थी। अप्रैल में गिरावट के बावजूद जुलाई 2010 के बाद आउटपुट में दूसरी सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 1.92 प्रतिशत उछल कर 77.59 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को 658.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh