कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार ने शुरुआत रिकॉर्ड लेवल से की लेकि फिर जल्दी ही बढ़त गंवा भी दी. सुबह 10:16 पर सेंसेक्स 140 अंकों की गिरावट के साथ 25444 पर और निफ्टी 49 प्वांइट गिरकर 7606 पर है.


बाजार का अप-डाउनसुबह 9:21 बजे सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 25484 और निफ्टी 38 अंक गिरकर 7617 के स्तर पर हैं. मिडकैप शेयर भी गिरे हैं. रियल्टी शेयर 1.25 फीसदी टूटे हैं. मेटल, ऑयल एंड गैस और बैंक शेयर करीब 0.5 फीसदी गिरे हैं. पॉवर और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी कमजोरी है. एफएमसीजी शेयर सुस्त हैं. आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर शेयरों में 0.6 फीसदी की मजबूती है. ऑटो शेयरों में 0.3 फीसदी की बढ़त है.गेनर्स एंड लूजर्सनिफ्टी शेयरों में डीएलएफ 3.5 फीसदी टूटा है। टाटा पावर, अंबुजा सीमेंट्स, पीएनबी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसीसी, आईडीएफसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और गेल 2.7-1.2 फीसदी गिरे हैं. दिग्गजों में टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लुपिन, विप्रो और मारुति सुजुकी में 2-1 फीसदी की तेजी है.

Posted By: Shweta Mishra