सेंसेक्स गुरुवार को 886 अंक तक फिसल गया। इसके अलावा एनएसई निफ्टी 240.80 अंक या 2.57 प्रतिशत चढ़कर 9142.75 पर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई)वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी ट्विंस, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भारी गिरावट के चलते सेंसेक्स गुरुवार को 886 अंक तक फिसल गया। विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में निवेशकों के बीच निराशा देखने को मिली क्योंकि सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में तत्काल खर्च को उम्मीद से कम देखा गया। दिन के दौरान 955 अंक की गिरावट के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरवार को 885.72 अंक या 2.77 प्रतिशत कम होकर 31,122.89 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 240.80 अंक या 2.57 प्रतिशत चढ़कर 9,142.75 पर बंद हुआ।

टेक महिंद्रा रहा टॉप लूजर

5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टेक महिंद्रा सेंसेक्स में टॉप लूजर रहा, उसके बाद इंफोसिस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर्स को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के शेयर्स लाभ हासिल करने वालों में से एक रहे। आनंद राठी में हेड- इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल), नरेंद्र सोलंकी के अनुसार, अमेरिकी बाजारों में रातोंरात नुकसान के बाद भारतीय बाजार भी नेगेटिव नोट पर खुला क्योंकि फेड ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस संकट लंबे समय तक विकास चिंताओं को बढ़ाता है और इसके परिणामस्वरूप स्थिर आय में वृद्धि हो सकती है।

Posted By: Mukul Kumar