कमजोर एशियाई रुख के बीच घेरलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1172.19 अंक फिसल कर बंद हुआ। इन्फोसिस एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में जबरदस्त बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 1,172.19 अंक या 2.01 प्रतिशत गिरावट के साथ 57,166.74 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इंडेक्स 1,496.54 अंक या 2.56 प्रतिशत लुढ़क कर 56,842.39 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 302 अंक या 1.73 प्रतिशत नीचे 17,173.65 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में शामिल इन्फोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टीसीएस के शेयर जबरदस्त बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।एनटीपीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर


वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एनटीपीसी, टाटा स्टील, मारुति, टाइटन, नेस्ले इंडिया, टाइटन और एमएंडएम के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए। निवेशकों की उम्मीदों के मुताबिक चौथी तिमाही नतीजे नहीं आने की वजह से इन्फोसिस के शेयरों में 7.16 प्रतिशत की बिकवाली आई। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 4.53 प्रतिशत की गिरावट रही। देश के सबसे बड़े बैंक ने मार्च तिमाही के लिए शनिवार को अपनी शुद्ध आय में 22.8 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया था।कच्चा तेल 111.5 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में सियोल, शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग के शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद रहे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.18 प्रतिशत नीचे 111.5 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,061.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh