कोरोना वायरस के संकट के बीच बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट नजर आई। सेंसेक्स आज 1203 अंक फिसलकर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई) कोरोना वायरस के मद्देनजर दुनिया भर में लॉकडाउन के चलते वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली हावी रही। इसका असर घरेलु बाजार पर भी पड़ा। बुधवार को सेंसेक्स 1203 अंक फिसलकर बंद हुआ। इसी तरह एक खराब नोट पर नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हुई। 30 सूचकांकों वाला सेंसेक्स बुधवार को 1,203.18 अंक या 4.08 प्रतिशत फिसलकर 28,265.31 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 343.95 अंक या 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,253.80 पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो मंगलवार को 1,028.17 अंक या 3.62 प्रतिशत बढ़कर 29,468.49 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 316.65 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 8,597.75 पर बंद हुआ था।

टेक महिंद्रा टॉप लूजर

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा, इसके बाद कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस और एचयूएल का स्थान रहा। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर लाभ में रहे। निवेशकों के अनुसार, वैश्विक शेयरों के साथ घरेलू इक्विटी में गिरावट आई क्योंकि कोरोना वायरस महामारी से अब तक कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए व्यापक लॉकडाउन ने व्यावसायिक दृष्टिकोण को बुरी तरह प्रभावित किया है।

Posted By: Mukul Kumar