घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 634 अंक लुढ़क गया। ग्लोबल स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से बाजार पर असर पड़ा। इंडेक्स में शामिल बड़े शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी और इनफोसिस के शेयरों में बड़े पैमाने पर बिकवाली की वजह से बाजार फिसल गए।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 633.76 अंक या 1.63 प्रतिशत नीचे 38,357.18 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 193.60 अंक या 1.68 प्रतिशत फिसल कर 11,333.85 अंक रह गया। सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप लूजर रहा। बिकवाली के दबाव में इसके शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद इस सूची में टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल रहे।मारुति के शेयर लाभ के साथ बंद


वहीं दूसरी ओर मारुति और टीसीएस के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने बताया कि ग्लोबल स्तर पर बड़े पैमाने पर बिकवाली का घरेलू शेयर बाजार पर असर रहा। टेक्नोलाॅजी शेयरों में बिकवाली हावी होने से वाल स्ट्रीट भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार 1.25 प्रतिशत तक नीचे बंद हुए। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। कोटक सिक्योरिटीज के पीसीजी रिसर्च के वाइज प्रेसिडेंट संजीव जरबडे ने कहा कि उम्मीद से कम जीडीपी के आंकड़े और जीएसटी कलेक्शन में कमी से बाजार थोड़ा सावधानी बरत रहा है।कच्चा तेल 44.47 डाॅलर प्रति बैरल

हालांकि पीएमआई और ऑटो बिक्री में कुछ सुधार जरूर दिख रहा है। उनका कहना था कि भारत-चीन सीमा पर तनाव का भी बाजार पर असर रहा। ग्लोबल मार्केट में सुधार देखने को मिला जिसकी वजह से घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ। शुक्रवार को मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.14 रुपये रही। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.91 प्रतिशत उछल कर 44.47 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh