देश में कोरोना वायरस के संकट के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में ऊर्जा और एफसीजी का स्टॉक आसमान छूते हुए नजर आया। इसी के चलते सेंसेक्स आज भारी उछाल के साथ बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई)वैश्विक स्तर पर रिकवरी के बीच एनर्जी, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त के चलते मंगलवार को वित्त वर्ष 2019-20 के आखिरी दिन सेंसेक्स 1,028 अंक के साथ बंद हुआ। दिलचस्प बात यह है कि देश में कोरोना वायरस के संकट के बीच शेयर बाजार में यह बढ़ोतरी नजर आई। 30 सूचकांकों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 1,028.17 अंक या 3.62 प्रतिशत बढ़कर 29,468.49 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 316.65 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 8,597.75 पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सोमवार को सेंसेक्स 1,375.27 अंक या 4.61 प्रतिशत कम होकर 28,440.32 अंक पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, निफ्टी सोमवार को 379.15 अंक या 4.38 प्रतिशत गिरकर 8,281.10 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में आईटीसी रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में आईटीसी 7 प्रतिशत के साथ टॉप गेनर रहा, इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एसबीआई में शीर्ष स्थान पर रही। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक लगभग 15 प्रतिशत गिर गया। वहीं, मारुति, बजाज फाइनेंस और टाइटन अन्य लैगार्ड रहे। चीन में कारखानों को फिर से खुलने की अनुमति मिलने के बाद एशियाई बाजार में आज काफी बढ़त के साथ कारोबार किया। इसका असर घरेलु बाजार में भी देखने को मिला।

Posted By: Mukul Kumar