एसबीआई टीसीएस आईटीसी भारतीय एयरटेल जैसी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली की वजह से बुधवार को सेंसेक्स उछलकर एक बार फिर से 40 हजार के पार पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स में 220 अंकों का उछाल दर्ज किया गया वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 57 अंकों की बढ़त हासिल की।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को एक बार फिर 40,000 अंकों के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 220 अंकों का उछाल दर्ज किया। बाजार में यह उछाल मजबूत काॅरपोरेट आय और टैक्स सुधारों की उम्मीद में देखने को मिली है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 220.03 अंक उछल कर 40,051.87 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 57.25 अंक उछलकर 11,844.10 अंक पर बंद हुआ।एसबीआई में सबसे ज्यादा तो यस बैंक में सबसे गिरावटसेंसेक्स सबसे ज्यादा उछाल दर्ज करने वाली कंपनियों में एसबीआई, टीसीएस, आईटीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इन्फोसिस और बजाज ऑटो शामिल हैं। इनके शेयरों में 3.37 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर यस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस 2.41 प्रतिशत तक गिरावट के साथ बंद हुए।प्रस्तावित टैक्स वापस लेने से घरेलू निवेशक खुश
जानकारों का मानना है कि बजट से पहले प्रस्तावित लांग टर्म कैपिटल गेन, सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स और डिविडेंट डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स रिव्यू के कारण घरेलू निवेशकों में एक बार फिर से भरोसा बढ़ा है। काॅरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा से ब्लूचिप कंपनियों की आय में मजबूती की उम्मीद से भी बाजार में बढ़त की ओर बढ़ रहा है। बाजार की अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय पर भी नजर है। अमेरिका-चीन व्यापार समझौते का रहा असरअमेरिका-चीन व्यापार समझौती में देरी से शंघाई, हॉन्गकॉन्ग, सियोल और टोक्यो के बाजार नकारात्मक असर देखने को मिला। यूरोपीय एक्सचेंज बाजारों में मिला-जुला असर रहा। अमेरिकी डॉलर इंट्रा-डे के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे बढ़कर 70.91 पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.54 प्रतिशत फिसलकर 61.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh