शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 424 अंक उछल कर बंद हुआ। आरबीआई के सस्ते लोन की घोषणा के बाद वित्तीय शेयरों में जबरदस्त लिवाली की वजह से यह उछाल आया। आरबीआई ने यह घोषणा कोविड-19 महामारी की मार से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए की।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 424.04 अंक या 0.88 प्रतिशत तेजी के साथ 48,677.55 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तहर एहनएसई निफ्टी भी 121.35 अंक या 0.84 प्रतिशत उछल कर 14,617.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 6 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।बजाज फाइनेंस सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरइसके बाद सेंसेक्स पैक में लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डाॅ. रेड्डीज, टाइटन तथा टीएसीएस शामिल रहे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स तथा एचयूएल के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चे तेल का भाव 69.80 डाॅलर प्रति बैरल


एशिया में हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि सियोल, शंघाई तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में अवकाश रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे बड़े लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.34 प्रतिशत तेजी के साथ 69.80 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।वित्तीय, आईटी व फार्मा शेयरों में खरीद

रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'वित्तीय, आईटी तथा फार्मा शेयरों में खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। इन सेक्टरों में खरीदारी आरबीआई के सस्ते लोन की घोषणा के बाद हुई। केंद्रीय बैंक से यह घोषणा कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिहाज से किया।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh