शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 437 अंक उछल गया। सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से इनफोसिस एचयूएल और टीसीएस के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 437.49 अंक या 0.95 प्रतिशत की तेजी के बाद 46,444.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 134.80 अंक या 1 प्रतिशत उछल कर 13,601.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एचयूएल टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर करीब 3 प्रतिशत तक चढ़ गए।सेंसेक्स पैक में टाइटन रहा टाॅप लूजरसेंसेक्स में लाभ कमाने वाले अन्य कंपनियों के शेयरों में इनफोसिस, एमएंडएम, आईटीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टीसीएस और भारती एयरटेल शामिल रहे। दूसरी ओर टाइटन, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।सेंसेक्स सुधर पर पुराने स्तर पर


रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार में तेजी सुधार देखने काे मिला। आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में तेजी से सुधार की वजह से बीएसई सेंसेक्स सुधर कर अपने पुराने स्तर पर पहुंच गया। आईटी और फार्मा में निवेश

अमेरिका में राहत बिल में उभरते बाजारों को सपोर्ट की बात बार-बार कही जा रही है। इसमें भारतीय बाजार भी शामिल है। हालांकि नोवल कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की वजह से निवेशकों ने अपना ध्यान सुरक्षात्मक कंपनियों की ओर शिफ्ट कर दिया है। इनमें आईटी, फार्मा और एफएमसीजी कंपनियों के शेयर शामिल हैं।लगातार घट रहे संक्रमण के मामलेउन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के डर को देखते हुए विभिन्न देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। इससे निवेशकों का भरोसा हिला हुआ है। कोरोना वायरस के नये मामलों में लगातार घटते रहने की वजह से भारत अब भी बेहतर स्थान बना हुआ है। भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की खबरों से भी भारत ने दुनिया भर के निवेशकों को अपनी ओर खींचा है।कच्चा तेल 50.14 डाॅलर प्रति बैरलएशियाई शेयर बाजारों में शंघाई, सियोल, हांगकांग और टोक्यो के शेयर पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में लाभ के साथ सौदे शुरू हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत उछल कर 50.14 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh