बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 996 अंक की भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 285.90 अंक या 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9314.95 पर पहुंच गया।

मुंबई (पीटीआई)विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच बैंकिंग और आईटी शेयरों में भारी बढ़त रही, जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 996 अंक की भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। दिन के दौरान 31,660.60 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 995.92 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 पर बंद हुआ। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 285.90 अंक या 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9,314.95 पर पहुंच गया।

एक्सिस बैंक रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर्स भी फायदे में रहे। दूसरी ओर, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और एशियन पेंट्स पिछड़ गए। विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड-19 की चिंताओं के बावजूद, बाजार सहभागियों ने निवेश पर अपना भरोसा जताया और बेंचमार्क सूचकांकों को आगे बढ़ाते हुए देखा गया।

Posted By: Mukul Kumar