आज ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई। इसलिए गुरुवार को सेंसेक्स 1265 अंक उछलकर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई) कोरोना वायरस लॉकडाउन के झटके को कम करने के लिए सरकार से दूसरी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच आज ऑटो, वित्तीय और आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी हुई। इसलिए, गुरुवार को सेंसेक्स 1,265 अंक चढ़कर बंद हुआ। बता दें कि दिन में कारोबार के दौरान 31,225.20 अंक तक पहुँचने के बाद अंत में 30 सूचकांकों वाला सेंसेक्स 1,265.66 अंक या 4.23 प्रतिशत बढ़कर 31,159.62 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 363.15 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़कर 9,111.90 अंक पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स बुधवार को 173.25 अंक या 0.58 प्रतिशत कम होकर 29,893.96 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 43.45 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,748.75 पर बंद हुआ था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहा, इसके बाद मारुति, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प का स्थान रहा। दूसरी ओर, एचयूएल, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले पीछे रहे। आनंद राठी में हेड-इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, 'भारतीय बाजारों ने सुबह के सत्र में एशियाई बाजार में बढ़त के संकेत के चलते सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू किया क्योंकि नीति निर्माताओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से बहाल करने की प्रक्रिया पर चर्चा की, वहीं कुछ डेटा ने यह भी दिखाया कि कोरोना वायरस का प्रसार कम हो रहा है।' उन्होंने कहा कि दोपहर के सत्र के दौरान, बाजार ने 1 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की अपेक्षाओं को और मजबूत किया और छोटे व मध्यम व्यवसायों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिसके कारण व्यापक आधार पर खरीदारी हुई।

Posted By: Mukul Kumar