प्रमुख सूचकांक सेंसेकस 329 अंक उछल कर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में यह तेजी ग्लोबल रुख की वजह से देखने को मिली।


मुंबई (पीटीआई)। इनफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त लिवाली के कारण प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 329 अंक उछल कर बंद हुआ। इन शेयरों में खरीदारी ग्लोबल रुख की वजह से भी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 329.17 अंक या 0.94 प्रतिशत उछल कर 35,171.27 बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 94.10 अंक या 0.90 प्रतिशत 10,383 अंक पर बंद हुआ।टीसीएस टाॅप गेनर और आईटीसी टाॅप लूजर
सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर की सूची में इनफोसिस सबसे ऊपर रहा। इसके शेयर करीब 7 प्रतिशत पर उछल गए। इसके बाद इस सूची में टीसीएस, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई। दूसरी ओर टाॅप लूजर की सूची में आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और सनफार्मा के शेयरों में जमकर मुनाफावसूली की गई। यही वजह है कि इनके शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh