घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को 453 अंकों का सुधार आया। यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख की वजह से यहां आईटी और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई।


मुंबई (पीटीआई)। 968 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 452.73 अंक या 0.99 प्रतिशत उछल कर 46,006.69 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 137.90 अंक या 1.03 प्रतिशत तेजी के साथ 13,466.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।एचसीएल टेक टाॅप गेनर कोटक बैंक टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इनफोसिस, पावरग्रिड, सनफार्मा, एलएंडटी और नेस्ले इंडिया शामिल रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।सुरक्षित देशों की ओर कर रहे हैं निवेश


रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि दिन के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी से सुधार देखने को मिला। शेयर बाजार में यह तेजी आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीद की वजह से आई। निवेशकों ने एक बार फिर से सुरक्षित देशों का रुख किया है। महामारी की शंका वाले देशों से पैसा निकाल कर वे आईटी, फार्मा, टेलीकाॅम, एफएमसीजी और केमिकल शेयरों में निवेश कर रहे हैं।यूरोपीय शेयर बाजार में दिखा तेज सुधार

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से ग्लोबल शेयर बाजार में असमंजस है। उनके मुकाबले भारत में शेयर बाजार अब भी बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। हालांकि शेयर बाजार में कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा। जाहिर सी बात है यह आशंका कोरोना वायरस के नये रूप को लेकर है। यूके में कोरोना वायरस के नये रूप पर कोरोना वायरस की वैक्सीन के काम करने की बाॅयोनटेक की घोषणा से यूरोपीय शेयर बाजारों में तेज सुधार देखने को मिला।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 50.06 डाॅलर प्रति बैरलकोरोना वायरस का नया रूप लंदन और दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में हाल के सप्ताह के दौरान जांच में सामने आया है। इससे देश भर में शंका का माहौल है। क्योंकि इस नये रूप से तुलनात्मक रूप से ज्यादा खतरा है। एशियाई शेयर बाजारों में शंघाई, सियोल, हांगकांग और टोक्यो के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.67 प्रतिशत फिसल कर 50.06 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh