सेंसेक्स गुरुवार को 114 अंक तक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 39.70 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 9106.25 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई (पीटीआई) एफएमसीजी, ऑटो और आईटी शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स गुरुवार को 114 अंक तक चढ़ गया। दिन के दौरान 31,188.79 अंक तक चढ़ने के बाद 30-शेयरों वाला सेंसेक्स 114.29 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 30,932.90 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 39.70 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 9,106.25 अंक पर पहुंच गया। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स बुधवार को 622.44 अंक या 2.06 प्रतिशत बढ़कर 30,818.61 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 187.45 अंक या 2.11 प्रतिशत बढ़कर 9,066.55 पर बंद हुआ था।

आईटीसी रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में आईटीसी 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, बजाज ऑटो, सन फार्मा, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर्स भी लाभार्थियों में एक रहे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलएंडटी पिछड़ गए। आनंद राठी में हेड- इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, 'ऑटो, आईटी, मेटल और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों के शेयरों में खूब खरीदारी देखी गई क्योंकि निवेशकों के बीच अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद बढ़ गई।

Posted By: Mukul Kumar