शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 125 अंक उछल कर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इनफोसिस आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक में खरीदारी की वजह से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 125.13 अंक या 0.23 प्रतिशत उछाल के साथ 54,402.85 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 20.05 अंक या 0.12 प्रतिशत तेजी के साथ 16,258.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया।सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टाॅप लूजरतेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाइटन तथा डाॅ. रेड्डीज रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एलएंडटी, एनटीपीसी तथा बजाज फाइनेंस के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh