शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 134 अंक उछल कर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल रुख के बीच आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीद की वजह से इंडेक्स मेंं बढ़त देखने को मिली।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25 प्रतिशत तेजी के साथ 52,904.05 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 41.60 अंक या 0.26 प्रतिशत उछल कर 15,853.95 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।मारुति के शेयर सेंसेक्स में टाॅप लूजरलाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एचसीएल टेक, इनफोसिस, एलएंडटी, टाटा स्टील तथा आईटीसी रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयर मारुति, एचयूएल, नेस्ले इंडिया तथा डाॅ. रेड्डीज बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।संस्थागत निवेशकों ने निवेश घटाया


एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज सेल्स ट्रेडिंग हेड एस हरिहरन ने कहा कि संस्थागत निवेशकों की भागीदारी गिरने की वजह से डेली मार्केट में उनकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक गिरी है। वहीं खुदरा निवेशकों द्वारा फ्यूचर सेगमेंट मेंं लगातार निवेश से बाजार में तेजी को सहारा लगातार मिल रहा है।कच्चा तेल 75.86 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, सियोल, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.82 प्रतिशत नीचे 75.86 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh