सुबह की जोरदार शुरुआत के बाद शेयर बाजारों में उछाल जारी है. दोपहर एक बजे सेंसेक्स 333 प्वाइंट की बढ़त के साथ 25026 पर पहुंच गया. वहीं रुपये में भी मजबूती बनी हुई है.

मोदी की स्वीयरिंग इन सेरेमनी से पहले बाजार की छलांग
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बाजार में उम्मीद का माहौल दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स की 333 अंकों की बढ़त पर है तो एनएसई का निफ्टी भी 106 अंकों की छलांग के साथ 7,473 पर है. बीजेपी की जीत से बाजार में यह उम्मीद बरकरार है कि मोदी इकॉनॉमी को किकस्टार्ट करेंगे.कारोबारी और बाजार इस स्टेबल सरकार से कुछ बड़े इकॉनॉमिक रिफॉर्म्स की आस लगाए हैं.
स्मॉल औऱ मिडकैप स्टाक्स में तेजी
इंवेस्टर डोमेस्टिक स्मॉल और मिड कैप इक्विटी पर मेहरबान दिख रहे हैं. फॉरेन इनवेस्टर भी  रैली में लगातार स्ट्रांग बायर बने हुए हैं.
पॉवर, मेटल और ऑटो स्टॉक्स में उछाल
बीएसई के इंडिसेज में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भेल, एल एंड टी, कोल इंडिया, ओएनजीसी को बढ़त हासिल हुई है. बीएसई में ग्रासिम, जिंदल स्टील, गेल, टाटा पॉवर, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवरग्रिड, बालाजी ऑटो, रिलायंस, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के स्टॉक्स में मजबूती बरकरार है. वहीं भारत एअरटेल, हिंडाल्को, सिप्ला, ल्यूपिन और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई है.

एशियन करेंसी में रुपया सबसे मजबूत

शेयर मार्केट में तेजी के साथ ही रुपये में भी तेजी बनी हुई है. यह शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 58. 41 तक पहुंच गया. एशियाई करेंसी में रुपया सबसे मजबूत हो गया है.

Posted By: Shweta Mishra