कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 242 अंक चढ़कर 25723 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 81 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 7684 पर बंद हुआ. मंगलवार को रिजर्व बैंक अपनी क्रेडिट पॉलिसी अनाउंस करने वाला है.

कैसी रही बाजार की चाल
सोमवार को शेयर मार्केट ने शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ की.  बाजार खुलते ही सेंसेक्स 160 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा. निफ्टी 7650 के ऊपर पहुंचा. लेकिन शुरुआती कारोबार में बाजार की बढ़त कम हुई. कारोबार के पहले घंटे के बाद मार्केट में खरीदारी बढ़ती नजर आई. सेंसेक्स में 200 प्वाइंट्स से ज्यादा का उछाल आया. बिजनेस के आखिरी घंटे में बाजार में मजबूती बढ़ी.

कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स चमके

सोमवार के कारोबार में टॉपगेनर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रहे. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.2 फीसदी उछले. आईटी, टेक, पावर, कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयर 2-1.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में एक फीसदी की तेजी आई. बैंक शेयर 0.7 फीसदी मजबूत हुए. हेल्थकेयर स्टॉक्स में प्रॉफिट टेकिंग देखी गई. निफ्टी शेयरों में बीपीसीएल, हिंडाल्को, इंफोसिस, एनएमडीसी, जिंदल स्टील, मारुति सुजुकी, सेसा स्टरलाइट, यूनाइटेड स्पिरिट्स, विप्रो और एचसीएल टेक में 4.7-2.5 फीसदी की तेजी आई. ज्यादातर इंडिसेज हरे रंग में ही बंद हुए.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra