कारोबार के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. फिलहाल सेंसेक्स 92 अंकों की बढ़त के साथ 25154 पर है. निफ्टी भी 28 अंक की हल्की बढ़त के साथ 7522 पर कारोबार कर रहा है.


हेल्थकेयर स्टॉक्स चमकेबाजार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.81 फीसदी की बढ़त हेल्थकेयर सेक्टर में देखी जा रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में एक फीसदी की तेजी है. ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर भी उछाल दिखा रहे हैं. हालांकि ऑटो सेक्टर में हल्की गिरावट देखी जा रही है. सनफॉर्मा और ग्रासिम टॉप गेनर्स
ब्लूचिप्स में सन फार्मा में 3.64 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. डॉ रेड्डीज में 1.57 फीसदी की तेजी है और ग्रासिम में 1.63 फीसदी की बढ़त है. बैंक ऑफ बडौ़दा, ल्यूपिन यऔर अंबुजा सीमेंट में 1.4 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. एनटीपीसी और ओएनजीसी एक फीसदी की तेजी के साथ बने हुए हैं. गिरने वाले बड़े स्टॉक्स में शेयरों में मैक्डॉवेल 2.46 फीसदी की भारी गिरावट दिखा रहा है. भारती एयरटेल 1.8 फीसदी टूटा है. मारुति सुजुकी में करीब एक फीसदी की कमजोरी है. एमएंडएम, टाटा मोटर्स और गेल में 0.66 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.

Posted By: Shweta Mishra