एशियाई बाजारों और अमेरिकी बाजारों की गिरावट का असर अब भारतीय बाजारों पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है और घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. हालांकि सेंसेक्स 28000 के अहम स्तर के ऊपर बना हुआ है लेकिन निफ्टी 8380 से फिसल कर नीचे आ गया है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23.13 अंक यानि 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 28009 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक यानि 0.05 फीसदी गिरकर 8378 के स्तर पर आ गया है.


शुरूआती कारोबार से गिरावट जारी 30 शेयरों वाले बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज मामूली गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 56.87 अंक या 0.20 फीसद लुढ़ककर 27,975.98 अंकों पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.82 अंक या 0.21 फीसद टूटकर 8,441.38 अंकों पर कारोबार करता दिखायी दिया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला जुला कारोबार चल रहा है. मिडकैप के शेयर 13 अंक टूटकर 10,198 पर कारोबार करता दिखाई दिया. स्मॉलकैप के शेयरों में उछाल हो रही है. स्मॉलकैप के शेयर 3.44 अंकों की बढ़त के साथ 11,372 अंकों पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं.

आटोमोबाइल में हो रही  मुनाफा वसूली
बाजार के उछाल में चढ़ने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ है और एसबीआई 1.46 फीसदी ऊपर दिखाई दे रहा है. हिंडाल्को में 1.10 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है और ओएनजीसी करीब 1 फीसदी ऊपर है. एशियन पेंट्स में 0.8 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. वहीं  बीएचईएल में 1.65 फीसदी की गिरावट है. टाटा मोटर्स 1.32 फीसदी और पावर ग्रिड 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. दवा कंपनियों में सिप्ला और सनफार्मा अभी ग्रीन कलर में है. सबसे ज्यादा बिकवाली आटोमोबाइल में हो रही है. टाटामोटर्स, हीरोमोटर्स, मारूति, बजाज आटो में जमकर मुनाफा वसूली हो रही है. इसके साथ्ा ही टाटास्टील, भारती एयरटेल, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एक्िसस बैंक, आईसीआई बैंक और भेल जैसी कंपिनयों में बिकवाली हो रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh