घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 152 अंक उछल कर रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। पाॅजिटिव ग्लोबल ट्रेंड के बीच एचडीएफसी भारती एयरटेल तथा इनफोसिस के शेयरों में जबरदस्त खरीद की वजह से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 151.81 अंक या 0.28 प्रतिशत तेजी के साथ 54,554.66 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 21.85 अंक या 0.13 प्रतिशत उछाल के साथ 16,280.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील के शेयर टाॅप लूजरलाभ कमाकर तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एमएंडएम तथा एचसीएल टेक रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईटीसी तथा पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।फाइनेंशियल शेयरों ने थाम ली भारी गिरावट


रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। निफ्टी रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद तेजी से नीचे गिरने लगा। यह गिरावट पीएसयू बैंक तथा रियलिटी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली की वजह से आई। पीएसयू बैंकों को छोड़ दिया जाए तो फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को सहारा दिया तथा भारी गिरावट से रोक दिया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 69.75 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.03 प्रतिशत उछाल के साथ 69.75 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh